माता का जागरण कराने से लोग पैसा जरुर कमा लेते है. माता का आर्थिक पहलू नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है.धर्म के नाम पर लोग दान भी खूब देते हैं. गरीब की मदद के समय ये लोग नंगड हो जाते है.ऐसे नंगड भक्तों से सख्त चीड है. ऐसा ही एक माता का जागरण आज मेरे पडोस में ढेरा डाले हुए है.50,000 से 100000 के करीब पैसा बचेगा,ऐसा अनुमान क्षणिक भक्तगण लगा रहे है.किस-किस में बंटेगा ये भी चर्चा का विषय बना हुआ है.जय हो भक्त गणों की............
प्रेम करने वालों को खूब भाता है जागरण.नैन लडाने का रात भर समय मिलता है.लगे रहो.प्रेम करते रहो.जागरण का पॉजिटिव एंगिल है .नकारात्मक और सकारात्मक दोनों पहलुओं पर नदर गढाए रखेंगे.ताजा हालात से आपको रु-ब-रु कराते रहेंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें