शनिवार, 28 सितंबर 2013

तुमसे मिलकर जाना-पूनम शर्मा


तुमसे मिलकर जाना


हर पल तुम्हारी होने का अहसास


क्या चीज है.


तुमसे मिलकर जाना


याद में मिठास 


क्या चीज है.


तुमसे मिलकर जाना


मोहब्बत में दीवानगी 


क्या चीज है.


तुमसे मिलकर जाना


अपने -पन का अहसास


क्या चीज है.


तुमसे मिलकर जाना


हर पल के अहसास में खुशी

क्या चीज है.


तुमसे मिलकर जाना


जिंदगी में अधूरापन 


क्या चीज है.


तुमसे मिलकर जाना


अपनों का साथ


क्या चीज है.


तुमसे मिलकर जाना


इंतजार में मजा


क्या चीज है.


तुमसे मिलकर जाना


सांसों में तुम्हारी खुशबू


क्या चीज है.


तुमसे मिलकर जाना


सपनों में दुनिया बनाना


क्या चीज है.


तुमसे मिलकर जान ही लिया


कविता लिखने का नशा


क्या चीज है...........


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें