शुक्रवार, 27 सितंबर 2013

बुरी -नजर


इतना सुनता हूँ समाज में
कि उसको नजर लग गई 
या उसकी नजर लग गई 
बहुत दुआ मांगता हूँ 
ये सोच कर 
कि मेरे मोटापे को भी लग जाय 
बुरी नजर ?
कोई कह दे अपनी काली जुबान से 
कि बहुत मोटे हो गये हो 
और में हो जाऊ
तुरंत पतला
अक्सर पूछता हू लोगो से
कि कोई है बुरी नजर वाला
या काली जुबान वाला
एक बार मिल गया तो ....
पहले तो पतला होऊंगा
फिर उससे अनुरोध करूंगा
कि समाज कि सारी बुरी आदतों ,भेदभाव आदि
पर लगा दो अपनी नजर |
पर ध्यान रखना होगा
नजर उतरने वालो से
कहीं इस राम -बाण को नजर न लगा दे |
अगर बच गये इनसे तो
बस आ गया राम -राज्य |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें