रविवार, 27 अक्टूबर 2013

पटरियां

पटरियां आपस में जुड़ती नहीं,
पर न जाने जोड़ती है कितनों को,
इनका न जुड़ना भी सार्थक है.
फिर जुड़ने का सवाल महत्वपूर्ण
क्यूं ? 
सार्थकता को निकालना होगा बाहर,
दायरों से,
समाज से नहीं.
पैठ करनी होगी जमीन पर,
छोड़ना होगा हवा में उड़ना,
कटी पतंग की तरह.
(07-12-04)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें