मोदी जी
आप भीष्म पितामह वाले मोड़ में क्यों आ गये । हमारी हिंदी की द्रोपदी वाली स्थिति हो गयी है ।दिल्ली में सरे राह चीर हरन हो रहा है और आप किस सिंघासन पर जमे बैठे है ।आपकी गर्जना और धहाड़ का वक्त आ गया है ।साबित कर दीजिये कि आप गरजने वालों से अलग बरसने वाले बादल की तरह है ।बादलों से ध्यान आया इस बार मानसून कमजोर रहेगा ।आपके अंदर का मानसून तो उमीद करते है सूखा नहीं होगा ।हमें द्रोपदी के वस्त्र समझना ।अंदर या बाहर के ये आप की श्रद्धा है ।पर लाज रख लीजियेगा ।कृष्ण के भरोसे मत छोड़ देना ।वो आम आदमी पार्टी का आदमी हो गया है ।सो यू बैटर अंडर स्टैंड मी ।जस्ट जल्दी करना ।गुड डे का हिंदी अनुवाद कर दीजिए ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें