शनिवार, 28 जून 2014

सैक्स-शिक्षा और हर्षवर्धन

ब्लॉगर एवं स्वास्थ मंत्री हर्षवर्धन जी,

सैक्स का मतलब संभोग नहीं होता ।सैक्स-शिक्षा का मतलब संभोग प्रक्रिया भी कतई नहीं होती ।सैक्स-शिक्षा इसलिए भी जरूरी है,क्योंकि भारत में आपके समतुल्य-अतुल्य डॉ. रोज सैक्स-शिक्षा के अभाव के कारण जनता को लूट रहे हैं ।अगर देश में सैक्स-शिक्षा कायदे से पढ़ाई जाती तो हाशिम दवा खाने और सैक्स-वर्धक दवाइयों का इतना बड़ा बाजार नहीं फलता-फूलता ।इसलिए शालीनता के नाम पर आने वाली पीढियों को इन दुकानों पर मत पहुंचाइये ।आपकी अति कृपया होगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें