रविवार, 3 जनवरी 2016

शब्दकोश

#शब्दकोश

समय और बदलते परिवेश में शब्द अपना अर्थ भी बदलते रहे है । दिक्कत हम जैसों को हो जाती है जो दो समय के बीच के संक्रमण में आगे बढ़ रहे होते है ।

अब BF को ही ले लोजिये । आज की पीढ़ी(जी हम उससे बाहर के ही है) इसका इस्तेमाल बॉयफ्रेंड के लिए करती है ताकि माँ-बाप को या पुराणी पीढ़ी के पल्ले न पड़े। और मॉडर्न भी बने-दिखते रहे। दूसरा तकनीक ने हमें कुछ ज्यादा ही शार्ट कट सीखा दिए है । अब हर जगह शार्ट कट मारने के चक्कर में लाइफ को ही शार्ट करते चले जा रहे है।

और एक हम जैसे है जो BF का मतलब ब्ल्यू फ़िल्म बोलते-समझते है ।जी बिल्कुल जिसे आजकल पोर्न कहा जाता है वो हमारे जमाने की ब्ल्यू फ़िल्में है ।जिन्हें छुपकर देखने के लिए हमने खूब एनर्जी वेस्ट की है ।तब पोर्न देखने का कम पढ़ने का ज्यादा मौका था ।

काश ! किसी ने उस समय ये सलाह दी होती तो हमारा भी भला हो जाता । सलाह ये है कि आप को अंग्रेजी सीखनी है तो अंग्रेजी की पोर्न किताब पढ़िए । जल्दी और रोचक तरीके से सीख जायेंगे ।

जय हो । आप bf लिखते है बॉयफ्रेंड के लिए और मुझे कुछ और समझ आता है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें