शनिवार, 17 अगस्त 2013

14 जून 2007 - प्रेमिका के लिए

अब जब भी तुम से मिलता हूं,
तुम्हे एक अजीब से ,
सम्मोहन से घिरा पाता ह.
जीने के लपलपाती,
तुम्हारी आंखें,
मुझसे लिपटती हुई-सी जान पड़ती है.
तुम्हारे होठ,कान, सभी,
निरंतर कर्मरत रहना चाहते है,
अक्सर तुम खोमाशी से,
सिहर उठती हो,
कोलाहल तुम्हें अजीब-सी,
संतुष्टि देता है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें