मंगलवार, 5 जनवरी 2016

पुलिस और मामा

#पुलिस_मतलब_मामा

पुलिस वालों के लिए सबसे पॉपुलर गाली है मामा । जी बिल्कुल सही शंका है आपकी । मामा गाली कैसे हो सकती है ? ठुल्ले से भी ज्यादा यही चलती गाम के कल्चर में । जो पुलिस में भर्ती भी हो जाते है वो भी पहले इसी शब्द का इस्तेमाल करते हुए मंजिल तक पहुंचते है।

इस पूरी मानसिकता के पीछे है स्त्री का भाई होना । वो स्त्री जो किसी के साथ ब्याही गयी है। बहन को लेकर भावुक भले ही होते हो पर दूसरे की बहन और उसके भाई के प्रति तुच्छता दर्शाती मानसिकता उस स्त्री को तो कमतर मानती ही है साथ में उसके भाई को भी ।

वैसे तो साले को लेकर एक कहावत भी है-

और सारी असनाइ एक तरफ जोरू का भाई एक तरफ।
असनाइ मतलब रिश्तेदार

इस तरह के अंतर्विरोध आपको हम सब में मिलेंगे । उन पर बात होनी चाहिए और आलोचना भी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें