बचपन की यादें
शायद 1995
हल्की चैक की कमीज में मैं और पापा तथा छोटा भाई Amit Raman
सन् याद नहीं किसी रक्षा बन्धन का है । मेरे चेहरे से शर्मीलापन आपको भी टपकता दिखेगा और छोटे भाई के चेहरे से आत्मविश्वास । पापा अपने सहज अंदाज में ही खड़े है और फोटो खिंचवाते वक्त उनका जोर थोड़ा टेढ़े खड़े होने पर ही रहता है ।उनके अनुसार इस तरह फोटो बढ़िया आता है । छोटा भाई पापा के पदचिह्नों पर चलते हुए उसी अंदाज में खड़ा है ।मैं बचपन से थोड़ा विद्रोही और अलग चलने वाला रहा हूँ । 😜
बाकी सबके देखने का अपना नजरिया है ही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें