मेट्रो में फोटो लेना मना है पर सेल्फ़ी पर कोई रोक नहीं है ।क्योंकि सेल्फ़ी एक रोग है ।और रोग पर इस देश में किसी प्रकार की रोक नहीं है। भले कहावत रोक-टोक वाली हो ।एकाध कमीना मेट्रो में टोक भी देता है । टोकता भी नहीं है सही से तो । बस ऊँगली करता है ।गलत दिशा में सुई मत घुमाइए ।ऊँगली का मतलब है हाथ की ऊँगली से कन्धे को छूते हुए लिखे हुए की तरफ इशारा करता है। यह उस इशारे से बिल्कुल अलग है जो हम भरी भीड़ में अपनी प्रेमिका को करते है या उस छिछोरे के इशारे से भी अलग है जो आँख से करता है।
#टाइम_फोड़ना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें