मंगलवार, 5 जनवरी 2016

आवेदन

कृपया वो कवि आवेदन करें

जिनकी कविताओं में उनका समय और समाज न धकड़ता हो और न फड़कता हो । जिनकी कविता कहे से ज्यादा अनकही कहती हो वो कष्ट न करें। यहां उनकी पुकार भी अनसुनी रह जायेगी। जिस कविता में परम्परा से प्रेम हो या परम्परा से विद्रोह वो दोनों आपस में ही कविता भेज लें ।उन दोनों को आपस में सहयोग की ज्यादा जरूरत है।

आपको अगर कविता किसी पुरस्कार के योग्य लगती है  तो उसे उन महानुभवों को ही सम्प्रेषित करें । अगर पुरस्कार योग्य आपको भी नहीं लगती तो किसी पत्रिका को भेज दीजिये ताकि उसके खाली स्पेस की शोभा बढ़ सकें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें