सोमवार, 9 मई 2016

डीयू पेपर सही से चैक करो

डीयू में पेपर सही से चैक नहीं होते। बताइये मोदी जी को थर्ड डिवीजन और मुझे सेकण्ड डिवीजन दिए हैं। जिन प्रोफेसरों ने मोदी जी को थर्ड डिवीजन दिया है उनकी जाँच होनी चाहिए। फर्स्ट डिवीजन दिए होते तो मोदी जी नार्थ कैम्पस से एम ए भी करते। गुजरात वापिस नहीं जाना पड़ता। और मुझे पीएचडी के लिए कुरुक्षेत्र जाना पड़ा।

मोदी जी की और मेरी पीड़ा लगभग एक जैसी है।

मोदी जी एम ए भी फर्स्ट क्लास से करते तो फिर पीएचडी भी यही से करते। और ओबीसी में उन्हें नौकरी भी जल्दी ही मिल जाती। थोड़ा बहुत गाइड के चक्कर लगाने पड़ते। उसमें मोदी जी मार नहीं खाते। चक्कर लगाने में वो तेज हैं ही। आजकल आप भाषण सुन रहे हैं तब लेक्चर सुन रहे होते। देश का भविष्य मोदी जी अपनी जुबान से गढ़ रहे होते।

डीयू ने बेहतरीन शिक्षक खो दिया। बस कुछ लापरवाह पेपर चैक करने वालों की वजह से।

अब भी सीजन चल रहा है पेपर चैक करने का। देखना किसी और का भविष्य मत खराब कर देना। किसी का भविष्य खराब करोगे आप लोग और कीमत देश चुकाएगा। प्लीज रहम करना। अपने डीयू का ही भला कर लेना।

देश की क्यों थर्ड डिग्री लगवा दी? पहले गुजरात की डिग्रियों पर डिग्रियां लगी। अब देश की बारी है। मोदी जी की थर्ड डिग्री पुलिस वालों की थर्ड डिग्री से भी भारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें