1. --हैलो दी,आप बता सकती है कि ये करवा-चौथ का व्रत कैसे करते है ?
    ---अरे डीडीएलजे देख लो,या कई सारी फिल्में है न,उन्हें देख लो.सब सही-सही बताया हुआ है.
    --अच्छा दी,आप ही बता दो न.
    --सुबह-सुबह सुरज उगने से पहले सास के हाथों कुछ सिवैया बनवाकर और कुछ ड्राई फुड़ वगैरह खा लेना.उसके बाद सारा दिन न पानी पीना है,न खाना खाना है.रात को जब चाँद निकलेगा तो दीया जला कर थाली में और एक लोटे में पानी लेकर चाँद का आदर...्य देना है,फिर छलनी से चाँद को देखना है और उसनी छलनी से अपने पति को देखना है तथा उसकी आरती उतारनी है.फिर व्रत खोलना है.
    ---दिन में कुछ नहीं करना ??
    ---पूजा करनी है,बाजार से करवा-चौथ की किताब आती है और मूर्ति भी आती है.उसकी पूजा करनी है.
    --ठीक है दी.
    --और हां ,कल तुमको न चाकू छूना है,न कैंची,न सुई.पति पर भारी होती है ये सारी चीजें.
    ---अच्छा ठीक है,फोन रखती हूं,बॉय,गुड नाइट.
    क्या संज्ञा तुम भी कल व्रत रख रही हो ? नहीं समर्थ,तुमने मना तो किया था.